पिछले दो माह से पड़ा है पैसा पर संवेदकों काे भुगतान नहीं
पिछले दो माह से पड़ा है पैसा पर संवेदकों काे भुगतान नहीं
लोहरदगा़ लोहरदगा जिला में प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत पांच मल्टीपरपस सेंटर का निर्माण जनजातीय क्षेत्रीय योजना अंतर्गत कराया जा रहा है. लोहरदगा स्थित किस्को प्रखंड के खर्चा देवदरिया, पेशरार प्रखंड के अंबा पावा सिरम, पेशरार प्रखंड के चंदलगी, पेशरार प्रखंड के तुईमू और सेन्हा प्रखंड के अरु चटकपुर अलौदी में इसका निर्माण 60-60 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है. निर्माण कार्य 60% से अधिक पूरा हो चुका है, लेकिन आदिवासी कल्याण आयुक्त के द्वारा 10 जुलाई 2025 को पत्रांक 1521 के तहत दो करोड़ रुपये आइटीडीए लोहरदगा को भेजे जाने के बावजूद यह राशि निर्माण कार्य कराने वाली एजेंसी जिला परिषद को ट्रांसफर नहीं की गयी है. इसके कारण मल्टीपरपस सेंटर का निर्माण कर रहे संवेदकों ने काम बंद कर दिया है. लाचारी में काम रोकना पड़ा : संवेदकों का कहना है कि काम की गति काफी तेज थी, लेकिन राशि का भुगतान नहीं होने से उन्हें लाचारी में काम रोकना पड़ा. दो महीने से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद आइटीडीए डायरेक्टर सुषमा नीलम सोरेंग द्वारा राशि जिला परिषद को नहीं भेजी गयी है. लोगों ने कई बार अनुरोध किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आइटीडीए के प्रधान सहायक राजेंद्र उरांव कुछ समय पूर्व रिश्वतखोरी के आरोप में एसीबी के हत्थे चढ़कर जेल गये थे. इसके बाद उम्मीद थी कि व्यवस्था सुधरेगी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ. इस संबंध में जब आइटीडीए डायरेक्टर सुषमा नीलम सोरेंग से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मालूम हुआ कि वह दिल्ली गयीं हैं. निर्माण कार्य करने वाले संवेदक परेशान हैं, लेकिन उनकी फरियाद कोई नहीं सुन रहा है. छह महीने में यह कार्य पूरा होना था, लेकिन अब भी यह निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
