.विधायक रामेश्वर उरांव ग्रामीणों से मिले, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा जिले के कुरू प्रखंड अंतर्गत ग्राम बारीडीह, जिंगी और जोंजरो का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
लोहरदगा. विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा जिले के कुरू प्रखंड अंतर्गत ग्राम बारीडीह, जिंगी और जोंजरो का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस अवसर पर ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याएं और आवश्यकताएं रखीं, जिन पर विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागों से बात कर समाधान का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से समस्याओं की पहचान कर उनका समाधान किया जायेगा और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने झारखंड सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से इनका लाभ उठाने की अपील की. सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के तहत अब वे महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं, जो पहले आवेदन नहीं कर पायी थीं. इस योजना का ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन 18 नवंबर 2025 से शुरू होगा. यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इसके अलावा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत लाभुकों को अब दो लाख की सहायता राशि दी जायेगी. इस मौके पर शामूल अंसारी, सदरुल अंसारी, विशाल डुंगडुंग, संगीता उरांव, रमेश उराँव, परवेज़ अंसारी, शिबू उराँव, सोनू अंसारी, जयपाल मुंडा, वसीम अंसारी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
