फर्जी यूनियन बनाकर गुमराह कर रहे लोग : धीरज
पूर्व राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज प्रसाद साहू ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग मजदूरों को गुमराह कर हिंडाल्को कंपनी से निजी लाभ उठाने की साजिश रच रहे हैं.
लोहरदगा. पूर्व राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज प्रसाद साहू ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग मजदूरों को गुमराह कर हिंडाल्को कंपनी से निजी लाभ उठाने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूनियन के नाम पर बरसाती मेंढक की तरह कुछ चेहरे सामने आए हैं, जिन्हें न यूनियन चलाने का ज्ञान है और न ही मजदूरों की पीड़ा से कोई सरोकार. धीरज प्रसाद साहू ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन विगत कई वर्षों से ददई दुबे के नेतृत्व में मजदूरों के हित के लिए काम कर रही है. लेकिन अब एक दूसरा गुट, संजीव रेड्डी से जुड़ा एक कथित इंटक यूनियन बनाकर मजदूरों को भ्रमित कर रहा है. मजदूरों के नाम पर राजनीति उन्होंने कहा कि मजदूरों के नाम पर राजनीति करने वाले ये लोग हिंडाल्को से ट्रांसपोर्टिंग और अन्य लाभ के लिए संगठन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे लोगों की असलियत मजदूर अच्छी तरह से समझते हैं. उन्होंने कहा मजदूर जानते हैं कि कौन उनके साथ है और कौन स्वार्थी है. धीरज प्रसाद साहू ने बताया कि फिलहाल इंटक यूनियन का मामला न्यायालय में लंबित है। ऐसे में छद्म संगठन बनाकर मजदूरों को गुमराह करना निंदनीय है. बॉक्साइट डंपिंग यार्ड के मजदूर बेहाल उन्होंने चिंता जतायी कि वर्षों से बॉक्साइट डंपिंग यार्ड में काम कर रहे मजदूर अब बेरोजगार हो गये हैं और दर-दर भटक रहे हैं. हाल ही में कलेक्ट्रेट मैदान में मजदूरों ने रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था, जिससे यह साफ हो गया कि इन फर्जी यूनियनों ने मजदूरों के साथ विश्वासघात किया है. 30 अप्रैल को होगा असली-नकली का फैसला किस्को के फुटबॉल मैदान में 30 अप्रैल को आयोजित होने वाले वार्षिक अधिवेशन में यह तय हो जायेगा कि मजदूर किस संगठन के साथ हैं और फर्जी संगठनों की क्या हैसियत रह जायेगी. धीरज प्रसाद साहू ने विश्वास जताया कि मजदूर ददई दुबे के नेतृत्व में चल रहे छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन के साथ मजबूती से खड़े हैं और आने वाले समय में असल नेतृत्व को पहचान लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
