सम्मान पाकर हर्षित हुए मेधावी विधार्थी
सम्मान पाकर हर्षित हुए मेधावी विधार्थी
लोहरदगा. लोहरदगा में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे मेधावी विद्यार्थियों की खुशी देखते ही बन रही थी. बेहतर अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी काफी खुश नजर आ रहे थे. जब उन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जा रहा था तो उनके साथ-साथ उनके अभिभावक भी भावुक हो जा रहे थे. क्योंकि बच्चों की प्रतिभा के कारण आज अभिभावक भी लोहरदगा नगर भवन में सांसद सुखदेव भगत और डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत सहित अन्य नामचिन हस्तियों के हाथों सम्मान पा रहे थे. विद्यार्थियों का कहना था कि प्रभात खबर के द्वारा उनकी प्रतिभा को जो आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है उसे पर वे लोग खरे उतरेंगे. प्रभात खबर ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है और वे लोग निश्चित रूप से कड़ी मेहनत करके आगे बढ़ेंगे. प्रखंड परिसर में ग्रामीणों संग अधिकारियों ने किया योग कुड़ू़ अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर में पहुंचे प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने ग्रामीणों तथा कर्मियों के साथ योग किया. मौके पर योग शिक्षक मनरेगा बीपीओ निलेंद्र कुमार ने विभिन्न प्रकार के योग क्रिया का अभ्यास अधिकारियों, कर्मियों व ग्रामीणो को कराया. मौके पर प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने कहा कि योग वर्तमान समय में शारीरिक व मानसिक मजबूती के लिए शरीर का अभिन्न अंग बन गया है. योग भारत देश की पहचान है. वर्तमान समय में योग अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया है. योग से ना केवल मानसिक मजबूती मिलती है बल्कि आत्मविश्वास बढ़ता है. योग को जीवन शैली में अपनाएं व निरोगी शरीर पायें. मौके पर प्रखंड सह अंचल के सभी अधिकारी, कर्मचारी व आमजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
