भंडरा कोटा गांव में नकाबपोशों ने की घर में सेंध, लाखों के जेवरात और नकद लूटे

भंडरा कोटा गांव में नकाबपोशों ने की घर में सेंध, लाखों के जेवरात और नकद लूटे

By SHAILESH AMBASHTHA | October 13, 2025 8:56 PM

भंडरा़ भंडरा थाना से पांच किलोमीटर दूर भंडरा-बेड़ो मुख्य पथ पर स्थित कोटा गांव में रविवार देर रात सात से आठ नकाबपोश अपराधियों ने दशरथ उरांव के घर में घुसकर हथियार के बल पर लाखों रुपए के गहने, नकद और बर्तन लूट लिये. पीड़ित दशरथ उरांव ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 1:30 बजे हुई. परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे कि अचानक दरवाजा खोलने की आवाज सुनायी दी. जब दशरथ बाहर आये, तो नकाबपोश हथियार के साथ अंदर घुस गये. जैसे ही मैंने हल्ला करने की कोशिश की तो उनमें से एक नकाबपोश ने मेरे कनपटी पर हथियार सटाते हुए कहा कि हल्ला करोगे तो जान से मार देंगे. इस पर मैं चुप हो गया. वे लोगों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए घर के अंदर घुस आये. उन्होंने दशरथ और उनकी पत्नी के हाथ बांध दिये और ऊपर सो रही बच्चियों को कमरे में बंद कर दिया. चार अपराधियों ने मिलकर गोदरेज और बक्से खोलकर लगभग एक लाख रुपये नकद, लाखों के जेवरात और कांसा के बर्तन ले लिये. कुछ दिन पूर्व बैंक से निकाले गये साठ हजार रुपये और दुकान के चालीस हजार रुपये भी लूट ले गये. साथ ही दुकान में रखे 10 लीटर पेट्रोल की भी चोरी कर ली. घटना के समय घर में दोनों पति-पत्नी और दो बेटियां मौजूद थीं, जिससे परिवार में डर और सदमे का माहौल है. गांव में भी भय का वातावरण है. घटना की सूचना रात में ही भंडरा थाने को दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है