सबके सहयोग से तंबाकू मुक्त बनेगा लोहरदगा : डॉ ताराचंद
सबके सहयोग से तंबाकू मुक्त बनेगा लोहरदगा : डॉ ताराचंद
लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ जागरूकता रथ को रवाना कर किया. उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में इस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि लोहरदगा जिला को सभी के सहयोग से तंबाकू मुक्त बनायेंगे. युवाओं को तंबाकू से होने वाली बीमारियों से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया जायेगा. तंबाकू एक ऐसा नशा है जो धीरे-धीरे व्यक्ति के शरीर को अंदर से खोखला कर देता है. इसका सेवन धूम्रपान (सिगरेट, बीड़ी) और गुटखा, खैनी आदि के रूप में किया जाता है़ तंबाकू में निकोटीन नामक हानिकारक रसायन होता है. जो शरीर में कई गंभीर बीमारियों का कारण बनता है जैसे, कैंसर, ह्रदय रोग, श्वसन तंत्र की समस्याएं और दांतों का खराब होना आदि. तंबाकू का सेवन केवल स्वयं के लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी हानिकारक होता है, जो लोग तंबाकू नहीं लेते, वे भी परोक्ष रूप से पैसिव स्मोकिंग का शिकार हो जाते हैं. इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू सेवन पर रोक लगायी गयी है. तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 कार्यक्रम नौ अक्टूबर से सात नवंबर तक चलेगा ताकि हम अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर सकें. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप, डॉ दीनानाथ सिंह, डीपीएम नाजिस अख्तर सहित सभी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
