लोहरदगा के शिक्षक ने राज्य स्तरीय समृद्धि 2025 में हासिल किया प्रथम स्थान

लोहरदगा के शिक्षक ने राज्य स्तरीय समृद्धि 2025 में हासिल किया प्रथम स्थान

By SHAILESH AMBASHTHA | October 5, 2025 9:05 PM

लोहरदगा़ एनसीइआरटी, नई दिल्ली के समृद्धि कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य के झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रांची में राज्य स्तरीय समृद्धि 2025 का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा कला-संबंधित पहल के रूप में आयोजित किया गया, जो कला उत्सव 2024-25 का हिस्सा है. इसका उद्देश्य माध्यमिक स्तर पर कला-एकीकृत शिक्षा को बढ़ावा देना और शिक्षकों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है. विशेषकर कक्षा 9 से 12 के लिए विज्ञान, गणित, मानविकी और भाषा जैसे विषयों को कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से जैसे दृश्य कला, संगीत, नाट्य आदि सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक तकनीकी माध्यम से पढ़ाया जाता है. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के अनुरूप कला को शिक्षा में एकीकृत करने का प्रयास करता है, जिससे व्यापक और समग्र शिक्षा को बढ़ावा मिले. समृद्धि कार्यक्रम विभिन्न स्तरों जिला, राज्य और राष्ट्रीय पर आयोजित किया जाता है और सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेती हैं. इसी क्रम में जिले के दो शिक्षकों ने जिला का प्रतिनिधित्व किया, इनमें मुकेश कुमार यादव (भौतिक विज्ञान शिक्षक, राजकीयकृत प्लस 2 गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय, माराडीह, कूड़ू) और विनीत कुमार (गणित शिक्षक, राजकीयकृत प्लस 2 डॉ अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय, कैरो) शामिल थे. मुकेश कुमार यादव ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा के बल पर राज्य स्तरीय समृद्धि 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिला का नाम रोशन किया. अब वे राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लोहरदगा, दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है