दीपावली की खुशियों से जगमगाया लोहरदगा, पूजा कर लोगों ने सुख-समृद्धि मांगी
दीपावली की खुशियों से जगमगाया लोहरदगा, पूजा कर लोगों ने सुख-समृद्धि मांगी
लोहरदगा़ रोशनी और खुशियों का पर्व दीपावली पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.शहर से लेकर गांव तक दीपों की जगमगाहट से पूरा क्षेत्र रोशन रहा. लोगों ने घरों, मंदिरों और प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगी झालरों तथा दीपों से सजाया. रातभर पटाखों की गूंज और मिठाइयों की खुशबू से वातावरण उल्लासमय बना रहा. दीपावली को लेकर लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों को आकर्षक तरीके से सजाया और मां लक्ष्मी जी तथा भगवान श्रीगणेश जी की पूजा9अर्चना की. शहर के मुख्य बाजार, बड़ा तालाब, स्टेशन रोड और पावरगंज में लोगों की भीड़ देर रात तक बनी रही. बच्चों में पटाखे फोड़ने का उत्साह देखा गया, वहीं महिलाओं ने लक्ष्मी-गणेश की पूजा-अर्चना कर घर में सुख-समृद्धि की कामना की. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. कुल मिलाकर, लोहरदगा में दीपावली का पर्व शांति, आनंद और भाईचारे के माहौल में संपन्न हुआ. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर दीपावली की बधाई दी. लोहरदगा में काली पूजा संपन्न, लोगों का उत्साह चरम पर
लोहरदगा. जिले में काली पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में मां काली की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गयीं थीं. पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी और देर रात तक श्रद्धालु मां काली की आराधना में लीन रहे. पूजा समितियों ने भक्ति गीत,भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया. सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी थी. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती थी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. शहर के साथ-साथ गांवों में भी पूरे उत्साह के साथ मां काली की पूजा हुई. कई स्थानों पर भंडरा का भी आयोजन किया गया. जहां काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
