लोहरदगा में पहली बार लोहरदगा प्रीमियर लीग, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल सितारे होंगे शामिल
लोहरदगा में पहली बार लोहरदगा प्रीमियर लीग, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल सितारे होंगे शामिल
लोहरदगा़ जिले में फुटबॉल को बढ़ावा देने और युवाओं को खेल के क्षेत्र में बेहतर अवसर देने के उद्देश्य से लोहरदगा प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. इसकी घोषणा लोहरदगा के सांसद एवं जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. यह टूर्नामेंट तीन नवंबर से 10 नवंबर तक नदिया ग्राउंड, लोहरदगा में खेला जायेगा. आयोजन जिला फुटबॉल संघ के बैनर तले किया जा रहा है और यह फीफा के नियमों के अनुसार खेला जायेगा. सांसद भगत ने बताया कि टूर्नामेंट में जिले के सभी प्रखंडों के नाम पर कुल आठ टीमें बनायी गयीं हैं. इनमें स्थानीय खिलाड़ियों के साथ-साथ राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. जिले के उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है : उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य जिले के उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देना और उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करना है. जिससे वे भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुंच सकें. खिलाड़ियों का ट्रायल और रजिस्ट्रेशन 24 अक्तूबर (शुक्रवार) की सुबह सात बजे समाहरणालय मैदान में आयोजित होगा. केवल पंजीकृत खिलाड़ी ही इस लीग में भाग ले पायेंगे. जिला फुटबॉल संघ की ओर से प्रत्येक टीम के लिए प्रशिक्षित कोचों की व्यवस्था की जायेगी, ताकि खिलाड़ी आधुनिक तकनीक और रणनीति सीख सकें. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीमों की जर्सी, थीम सांग और वीडियो टीजर का औपचारिक लांच किया जायेगा. लोहरदगा प्रीमियर लीग 2025 जिले के खेल इतिहास में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है, जहां दर्शकों को रोमांचक मुकाबलों के साथ अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल का आकर्षण देखने को मिलेगा. देश के कई नामी क्लब और फुटबॉल अकादमियों के सिलेक्टर्स इस टूर्नामेंट में मौजूद रहेंगे : सांसद भगत ने बताया कि देश के कई नामी क्लब और फुटबॉल अकादमियों के सिलेक्टर्स इस टूर्नामेंट में मौजूद रहेंगे. वे खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर उन्हें बड़े मंचों पर खेलने का मौका देंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में लीग के संयोजक अभिनव सिद्धार्थ, झारखंड रेफरी बोर्ड के वाइस चेयरमैन सह इस्ट जोन रेफरी एसेसर साजीद अहमद चंगू, सांसद प्रतिनिधि आलोक साहू, विनय उरांव, मनोज सोन तिर्की, दयानंद उरांव, सोनू कुरैशी, कुणाल अभिषेक, गुलाम जिलानी, मनीष शर्मा, विरेंद्र यादव और संदीप उरांव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
