लोहरदगा प्रीमियर लीग फुटबॉल
लोहरदगा जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में आयोजित लोहरदगा प्रीमियर लीग के पांचवें दिन का प्रथम मैच पेशरार पैंथर्स बनाम लोहरदगा लायंस तथा दूसरा मैच टाउन टाइटंस बनाम कैरो काइनेटिक्स के बीच खेला गया.
पेशरार पैंथर्स ने लोहरदगा लायंस को हराया फोटो खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि लोहरदगा जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में आयोजित लोहरदगा प्रीमियर लीग के पांचवें दिन का प्रथम मैच पेशरार पैंथर्स बनाम लोहरदगा लायंस तथा दूसरा मैच टाउन टाइटंस बनाम कैरो काइनेटिक्स के बीच खेला गया. पहले मैच के मुख्य अतिथि शत्रुजीत कुमार उपाध्यक्ष खान एवं माइंस हिंडालको लोहरदगा एवं विशिष्ट अतिथि हिंडाल्को के चिन्मय दास एवं राजेश हैमबस्ट थे. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कहा कि पहली बार इस तरह का आयोजन लोहरदगा में होने से यहां की छुपी प्रतिभा सामने आयेगी. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान हो रहा है. लोहरदगा में शुरू से ही फुटबॉल खेल के प्रति लोगों में जुनून है. इस खेल में देश एवं विदेश के खिलाड़ियों का होना सांसद सुखदेव भगत का ही देंन है. जिसका फायदा यहां के स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा सांसद सुखदेव भगत का यह प्रयास सराहनीय है. उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. पहले मैच में पेशरार पैंथर्स ने 6-3 से लोहरदगा लायंस से जीत हासिल की. मैच के मैन ऑफ द मैच लिफ्ट मेकयू जर्सी नंबर 09 पेशरार पैंथर्स रहे. हर मैच में लोहरदगा प्रीमियर लीग के संयोजक अभिनव सिद्धार्थ के द्वारा मैन ऑफ द मैच को 5000 की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. दूसरे मैच के मुख्य अतिथि के रुप में सिविल सर्जन लोहरदगा राजू कच्छप उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन समिति के संयोजक अभिनव सिद्धार्थ, शाश्वत सिद्धार्थ, साजिद अहमद चंगू, आलोक कुमार साहू, शाहिद अहमद बेलू, कुणाल अभिषेक, पवन गौतम, गुलाम जिलानी, विजय चौहान, मुजम्मिल अंसारी, राधेश्याम साहू, नंदकिशोर शुक्ला, शामिद अंसारी, विजय जयसवाल, लाल विकाश शाहदेव, प्रकाश उरांव,शुकरा उरांव, सोनू कुरैशी, दयानंद उरांव, तारीक अनवर , मनोज भगत, माजिद चौधरी, राजीव टाना भगत, राजू कुरैशी, रामू साहू, आरिफ अख्तर, गौतम कुजूर, फजल आबास,वीरेंद्र यादव, मुस्ताक अहमद, मनोज सोन तिर्कि, मुजिबुल रहमान, सूरज कुमार , किशोर उरांव, मोइन अंसारी, अमित अम्बर मिंज, महताब आलम, रिजवान अंसारी लच्छू उरांव, मुनीम अंसारी, संदीप उरांव, सफीजुल अंसारी, अनमोल भगत, एजाज कुरैशी, संदीप खाखा, रफीक अंसारी, सुधीर कुमार वर्मा, आदिल करीम, लक्ष्मण भगत, तबारक हुसैन अंसारी, मुरारी कुमार साहू, शमीम अंसारी, सुरेन्द्र लोहरा, खुर्शीद अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
