लोहे की एंगल पट्टी से दबकर मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग
लोहे की एंगल पट्टी से दबकर मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग
भंडरा़ भंडरा थाना रोड स्थित शुभम इंटरप्राइजेज में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. दुकान में लोहा का पाइप और एंगल पट्टी उतारने के क्रम में 27 वर्षीय मजदूर हुसैन अंसारी, पिता जाकिर अंसारी कुम्हारिया अंबाटोली निवासी, उसमें दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया. सुबह करीब 10 बजे हुई इस घटना में हुसैन को एंगल पट्टी व पाइप हटाकर निकाला गया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर किया गया, लेकिन इलाज के लिए ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी. हुसैन अंसारी के निधन से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के दो छोटे बेटे हैं, जिनमें एक की उम्र तीन वर्ष और दूसरे की छह माह बतायी जा रही है. घटना के बाद परिजन सदर अस्पताल, लोहरदगा में शव का पोस्टमार्टम कराये. मुआवजे की मांग : इस घटना से परिजनों और स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया. लोगों ने बताया कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी दुकानदार ने दुकान बंद नहीं की और सामान बेचता रहा. आसपास के लोगों की फटकार के बाद उसने दुकान बंद किया. परिजनों का आरोप है कि दुकानदार ने हुसैन का श्रम विभाग में न तो रजिस्ट्रेशन कराया था और न ही बीमा करवाया था. फिलहाल परिजन शुभम इंटरप्राइजेज के मालिक दिनेश साहू से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. समाचार भेजे जाने तक मुआवजे को लेकर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
