कुड़ू के युवक की केरल में चाकू मारकर हत्या, शव लाने को लेकर परिजन परेशान

कुड़ू के युवक की केरल में चाकू मारकर हत्या, शव लाने को लेकर परिजन परेशान

By SHAILESH AMBASHTHA | October 13, 2025 8:55 PM

कुड़ू़ कुड़ू थाना क्षेत्र के जिंगी पंचायत के जोंजरो गांव के युवक परमेश्वर टोप्पो की केरल में चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक का शव केरल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पड़ा हुआ है और केरल पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी है. जानकारी के अनुसार परमेश्वर टोप्पो रोजगार की तलाश में अपने कुछ साथियों के साथ केरल गया था और कालीकट जिला के बलसिरी थाना क्षेत्र के ऐगेरूल में काम करता था. रविवार की रात काम करने वाले कुछ साथियों के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने उसे चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गये. साथ में रहनेवाले ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलने पर वे परमेश्वर को बलसिरी स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार को बलसिरी थाना पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव लेने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा और परमेश्वर के जोंजरो गांव निवासी होने का प्रमाण पत्र स्थानीय थाना से वेरीफाई कराकर भेजने के निर्देश दिये. सोमवार को परिजन जिंगी पंचायत के मुखिया दिलीप उरांव के साथ कुड़ू थाना पहुंचे और केरल पुलिस से फोन पर बातचीत की. शव लाने की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है. रोजगार की तलाश में केरल गये युवक की हत्या की खबर से परिजनों में गहरा दुख और निराशा छा गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है