लोहरदगा की सड़कों में घुटनों तक पानी जमा, लोग परेशान

लोहरदगा की सड़कों में घुटनों तक पानी जमा, लोग परेशान

By SHAILESH AMBASHTHA | September 9, 2025 10:09 PM

लोहरदगा़ जिले में दोपहर के समय अचानक तेज हवा और बारिश ने शहर की बदहाल स्थिति उजागर कर दी. बारिश के बाद नालियों के अभाव में शहर की मुख्य और तंग सड़कों पर पानी भर गया, जिससे हर वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. घुटनों तक पानी में होकर लोग अपने गंतव्य तक पहुंचे. सड़कों में जमा पानी के कारण बड़े वाहनों और छोटे दोपहिया वाहनों के चालकों तथा पैदल चल रहे राहगीरों के बीच तू-तू, मैं-मैं की स्थिति उत्पन्न हो गयी. चार पहिया वाहन चलने से पैदल और दोपहिया वाहन में चल रहे लोगों पर पानी के छींटे पड़ रहे थे, जिससे लोग गंदे और गीले कपड़ों में अपने घरों तक पहुंचते रहे. दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण प्रभावित : शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा है. बारिश के बाद सड़कों और निर्माण स्थलों पर पानी जमा होने से पंडाल निर्माण प्रभावित हुआ. नगर परिषद द्वारा नालियों की समुचित सफाई नहीं करने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता रहा और कई घरों में भी घुस गया, जिससे लोगों को अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ा. नगर परिषद की लापरवाही पर नाराजगी : स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नगर परिषद सफाई शुल्क लेने के बावजूद गली-मोहल्लों की सफाई नहीं करती और केवल मुख्य सड़कों पर सायरन बजाकर घूमती है. इस कारण नगरवासियों में नाराजगी और असंतोष बढ़ गया है. लोग नगर परिषद से नालियों की साफ-सफाई और गंदे पानी को नियंत्रित करने की मांग कर रहे हैं ताकि आने वाले समय में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके. नगर परिषद की लापरवाही से नगर परिषद में रहने वाले लोग परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है