लोहरदगा में कार्तिक उरांव साइकिल रेस 14 को
लोहरदगा में कार्तिक उरांव साइकिल रेस 14 को
लोहरदगा़ विकास भारती बिशनपुर संस्था द्वारा कार्तिक उरांव साइकिल रेस 14 अक्बतूर को आयोजित की जायेगी. यह रेस बक्शीडीपा मैदान, लोहरदगा से जतरा टाना भगत स्मारक, चिंगरी, बिशनपुर तक लगभग 51 किलोमीटर की दूरी तय करती है. साइकिल रेस में लोहरदगा और गुमला जिले के सैकड़ों ग्रामीण युवक और युवतियां भाग लेंगी और उत्साह का प्रदर्शन करेंगी. साइकिल रेस से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उद्घाटन कार्यक्रम प्रातः 8:30 बजे शुरू होगा, इसमें विकास भारती बिशनपुर के सचिव पद्मश्री अशोक भगत, पुलिस अधीक्षक लोहरदगा और अनुमंडल पदाधिकारी लोहरदगा हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को चिंगरी की ओर रवाना करेंगे. इस वर्ष समापन समारोह चिंगरी में आयोजित होगा और इस अवसर पर युवा संगम 2025 का आयोजन भी किया जायेगा. इसमें लगभग 600 युवाओं का सम्मेलन होगा, जिसमें ग्रामीण विकास मॉडल पर मंथन और गांव के विकास में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की जायेगी. प्रतिभागी युवा विकास मॉडल के विभिन्न आयामों से परिचित होंगे और अनुभव साझा करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकास भारती बिशनपुर के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत के निर्देशन में लोहरदगा विकास भारती के कार्यकर्ता लगे हुए हैं. उक्त जानकारी विकास भारती के क्षेत्रीय समन्वयक देवेंद्र कुमार मंडल ने दी. इस मौके पर कई लोग मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
