धनतेरस पर गहनों की दुकानों में बढ़ी रौनक
धनतेरस पर गहनों की दुकानों में बढ़ी रौनक
लोहरदगा़ धनतेरस और दीपावली पर्व को लेकर शहर की गहनों की दुकानों में रौनक बढ़ गयी है. बाजार में ग्राहकों की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. स्वर्ण और रजत आभूषणों की दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नये डिजाइनों के जेवर प्रदर्शित किये हैं. ग्राहकों के लिए गहनों की विविध रेंज : शहर के प्रतिष्ठित जेवर व्यवसायी हरिहर प्रसाद एंड संस के मनीष बर्मन और निखिल बर्मन ने बताया कि इस बार लोगों का रुझान सोना और चांदी के गहनों की ओर अधिक है. धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए ग्राहकों के लिए गहनों की विविध रेंज रखी गयी है. कई ग्राहक उपहार के रूप में चांदी के सिक्के खरीद रहे हैं. इस बार चांदी के साथ-साथ सोने के सिक्के भी उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष बिक्री में पिछले साल की तुलना में वृद्धि की उम्मीद है. लोग पारंपरिक खरीदारी के साथ-साथ एडवांस बुकिंग को भी प्राथमिकता दे रहे हैं. सोना, चांदी और डायमंड के आभूषणों के साथ स्टर्लिंग सिल्वर की अत्याधुनिक रेंज भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. इस बार अग्रिम बुकिंग अधिक : सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों के कारण इस बार अग्रिम बुकिंग अधिक हो रही है. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से दुकानदारों ने अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की है और सीसीटीवी निगरानी बढ़ा दी गयी है. बाजारों की सजावट और रोशनी से पूरा शहर त्योहारी माहौल में डूबा हुआ है. ग्राहकों में उत्साह और दुकानदारों में उम्मीद की चमक साफ नजर आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
