कांवर यात्रा में शामिल होने को लेकर डीसी व एसपी को आमंत्रण पत्र दिया
कांवर यात्रा में शामिल होने को लेकर डीसी व एसपी को आमंत्रण पत्र दिया
लोहरदगा़ महाकाल क्लब, चंद्रशेखर आजाद चौक, तेतरतर, लोहरदगा के बैनर तले 13 जुलाई, रविवार को सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर भोले बाबा के दरबार, पहाड़ी मंदिर, रांची में जलाभिषेक के लिए एक विशाल पैदल कांवर यात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी है. इसको लेकर महाकाल क्लब के अध्यक्ष रितेश कुमार एवं महासचिव निश्चय वर्मा ने लोहरदगा के उपायुक्त ड. कुमार ताराचंद और पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को आमंत्रण पत्र देकर उन्हें इस भव्य कांवर यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया़ मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह एक नेक और धार्मिक कार्य है. ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और समरसता का भाव पैदा होता है. उन्होंने अपनी सहमति देते हुए कहा कि यदि समय मिला तो वह निश्चित रूप से इस यात्रा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भागलपुर से भक्त 108 किलोमीटर की पदयात्रा कर देवघर पहुंचते हैं, उसी तरह लोहरदगा से 75 किलोमीटर दूर रांची स्थित पहाड़ी बाबा के मंदिर तक पैदल कांवर यात्रा निकालना सराहनीय कार्य है. इस दौरान महाकाल क्लब के सदस्य अमित वर्मा, सुमित घोष, रोहित ओझा, सचिन सिंघानिया, विक्रम चौहान, जयप्रकाश शर्मा, सत्यम कुमार, प्रवीण ठाकुर, आशीष खत्री सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
