शिक्षकों को यू डायस और प्लस पोर्टल पर डेटा अपडेट करने का निर्देश

शिक्षकों को यू डायस और प्लस पोर्टल पर डेटा अपडेट करने का निर्देश

By SHAILESH AMBASHTHA | October 13, 2025 8:59 PM

सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित रिसोर्स कक्ष में प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश रंजन ने की. बैठक में पिछली बैठक में तय किय गये सभी बिंदुओं की समीक्षा की गयी और इस माह के कार्यों के संबंध में शिक्षक-शिक्षिकाओं को विस्तृत जानकारी दी गयी. शिक्षकों को यू डायस और प्लस पोर्टल पर डेटा अपडेट करने, प्रयास कार्यक्रम के अंतर्गत मासिक प्रतिवेदन समय पर जमा करने और चिह्नित बच्चों के घर जाकर संपर्क करने के निर्देश दिये गये. सावित्रीबाई फुले योजना के तहत कक्षा आठ से 12 तक की शेष छात्राओं को ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर अपडेट करने पर चर्चा की गयी. साथ ही छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति नियमित रूप से अपडेट करने पर सुझाव दिया गया. विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 के तहत पंजीकरण और गतिविधियों के संचालन पर भी शिक्षक-शिक्षिकाओं से बातचीत हुई. सिनी टाटा ट्रस्ट के तरुण कुमार ने विद्यालयों में लाइब्रेरी की भूमिका, बच्चों के सीखने में योगदान और निर्माण में समुदाय की भागीदारी पर पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी साझा की. गुरु गोष्ठी में बीआरपी अंबिका शरण पांडे, सीआरपी नीता कुमारी, अरविंद कुमार, उपेंद्र ठाकुर, प्रभु नारायण चौधरी, रेणु मिश्रा, अनीता खलखो, सुखवा उरांव, मनिता कुमारी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है