अवैध बॉक्साइट डंपिंग यार्ड की जांच करने का निर्देशा
अवैध बॉक्साइट डंपिंग यार्ड की जांच करने का निर्देशा
लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें सहायक जिला खनन पदाधिकारी को जब्त बालू की निलामी नियमानुसार कराने का निर्देश दिया गया. जिला खनन पदाधिकारी ने बीते तीन माह में अवैध बालू भंडारण और परिवहन में हुई कार्रवाई की जानकारी दी. उपायुक्त ने सभी सीओ और संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि एनजीटी आदेशों का अक्षरशः पालन किया जाये और किसी भी परिस्थिति में अवैध बालू उठाव या परिवहन नहीं होने पाये. बैठक में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को शहर में वायु गुणवत्ता दर्शाने वाले डिसप्ले स्क्रीन लगाने का पूर्व में दिये निर्देश का शीघ्र पालन कराने, बॉक्साइट परिवहन में अवैध वाहनों की जांच और अवैध बॉक्साइट डंपिंग यार्ड की जांच करने के निर्देश भी दिये गये. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, वन प्रभाग अधिकारी अभिषेक कुमार, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जया सांखी मुर्मू, सहायक जिला खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद, सभी अंचल अधिकारी और संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित थे. मासिक गुरु गोष्ठी में दिये गये कई निर्देश
किस्को. प्रखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं प्लस टू विद्यालयों और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक तथा प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी मंगलवार को बीआरसी किस्को में हुई. इसमें यू-डाइस प्लस पोर्टल में डेटा अपडेट, हेबिटेशन रिपोर्ट, प्रयास कार्यक्रम के मासिक विद्यालयवार प्रतिवेदन, चिह्नित बच्चों के गृह संपर्क, पुस्तकालय उपयोग, बाल संसद की बैठक और गतिविधियों का क्रियान्वयन, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण, सावित्रीबाई फुले योजना के तहत कक्षा आठ से 12 तक के विद्यार्थियों का इवीवी अपडेट, एसएचवीआर और विकसित भारत लिंक भरने, शिक्षक-छात्र उपस्थिति, एमडीएम एसएमएस, प्रोजेक्ट रेल क्रियान्वयन, एनीमिया और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का प्रतिवेदन, इको क्लब की ऑनलाइन इंट्री और जे गुरुजी ऐप पर सिलेबस अपडेट आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में बीपीओ इंदु अग्रवाल, बीआरपी संजय कुमार, गौतम पांडे, हेमंत पांडे, सीआरपी धर्मेंद्र प्रसाद सोनी, दीनबंधु डे, विजय कुमार, प्रीति अग्रवाल, रामपाल प्रजापति, जनक प्रजापति, एमडीएम ऑपरेटर, टाटा सिन्नी के तरुण कुमार, राहुल कुमार, आरती कुमारी, पलाश कार्यक्रम के राज्य प्रतिनिधि तथा सभी विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
