बच्चों को पौष्टिक भोजन देने का निर्देश
बच्चों को पौष्टिक भोजन देने का निर्देश
भंडरा. प्रखंड के भैसमुंदो आंगनबाड़ी केंद्र का बुधवार को बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों की उपस्थिति, साफ-सफाई और शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने सेविकाओं को नियमित रूप से बच्चों की शिक्षा और पोषण पर ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने स्वयं बच्चों को पढ़ाया और सीखने की ललक बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से तीन बार वितरण और शत-प्रतिशत फेस ऑथेंटिकेशन सुनिश्चित करने को कहा. बच्चों को पौष्टिक भोजन देने का निर्देश दिया.मौके पर मुखिया परमेश्वर महली और पंचायत सचिव आलोक लकड़ा उपस्थित थे. एक साथ लें : हिसरी में दशहरा जतरा धूमधाम से संपन्न
किस्को. हिसरी नवयुवक संघ के तत्वावधान में हिसरी उर्दू मध्य विद्यालय मैदान में दशहरा जतरा का आयोजन पूर्व उपमुखिया मनोज उरांव के नेतृत्व में किया गया. जतरा में आसपास के कई गांवों के खोड़हा दलों ने भाग लिया और परंपरागत ढोल-नगाड़ों की थाप पर आदिवासी संस्कृति की झलकियां पेश कीं. लोग पारंपरिक गीतों पर झूमते नजर आये. जतरा स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. पुलिस टीम ने उत्सव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने में सहयोग किया. पूर्व उपमुखिया ने कहा कि जतरा आपसी भाईचारा बढ़ाने और संस्कृति को जीवित रखने का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
