ट्रक मालिकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा : सांसद सुखदेव भगत

ट्रक मालिकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा : सांसद सुखदेव भगत

By SHAILESH AMBASHTHA | October 22, 2025 7:20 PM

लोहरदगा़ झारखंड पठारी चंदवा-लोहरदगा ट्रक ओनर एसोसिएशन के संचालन समिति के सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सांसद सुखदेव भगत से उनके आवास पर मिला और माइंस क्षेत्रों में व्याप्त जन समस्याओं का समाधान करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में जालिम माइंस, सेरंगदाग माइंस, भैंसबथान माइंस, चिरुडीह माइंस, अमतीपानी माइंस, कुजाम माइंस और गुरूदारी माइंस में चलने वाले ट्रक मालिक शामिल थे. ट्रक मालिकों ने हिंडाल्को कंपनी के अन्यायपूर्ण रवैये और भेदभावपूर्ण ट्रिप नीति की घोर निंदा की. सदस्यों ने कहा कि गुरूदारी माइंस की जमीन गुमला उपायुक्त के पास लंबित है, जिसके कारण ट्रिप परमिशन नहीं मिल पा रहा है, जबकि यदि परमिशन हो जाता है तो ट्रक मालिकों के ट्रिप बढ़ेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी. इसके अलावा चिरुडीह माइंस में धांधली, टोकन और ट्रिप की समस्याएं, सेरेंगदाग माइंस में गाड़ियों का समायोजन और एनकेसीपीएल द्वारा अवैध कटौती जैसी परेशानियों के बारे में सांसद को अवगत कराया गया. सांसद सुखदेव भगत ने ट्रक मालिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि ट्रक मालिकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. उन्हें न्याय मिलेगा. ट्रक मालिकों की मांग जायज है़ वे एक जनप्रतिनिधि के रूप में हर संभव प्रयास करेंगे ताकि किसी के साथ अन्याय न हो और ट्रक मालिकों को न्याय मिले. उन्होंने बताया कि जल्द सामूहिक मीटिंग आयोजित की जायेगी, जिसमें वह स्वयं और हिंडाल्को कंपनी के वरीय पदाधिकारी, संचालन समिति के पदाधिकारी एवं आम ट्रक मालिक उपस्थित रहेंगे, ताकि सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके. बैठक में ट्रक मालिक इरशाद अहमद, इस्लाम अंसारी, पंकज सिंह, अनवर अंसारी, समसुल अंसारी, राणा प्रताप सिंह, काजू कुरैशी, सोनम राज गोलू, खुर्शीद अंसारी, सोनू विश्वकर्मा, बबलू, असीम, बरकत अंसारी, साजिद खान, मिनाज कुरैशी, मुन्ना खान, रफीक मियां, छोटू, अमजद, विष्णु जी, संजू जी, अबू सुफियान, मुस्लिम अंसारी, दाऊद आलम, फिरोज अंसारी, आसिफ खान, तनवीर अंसारी, जफर इकबाल, गुड्डू कुरैशी, आदिल अहमद सहित अनेकों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है