नहीं थम रहा है बालू का अवैध कारोबार

सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी डांडू पंचायत अन्तर्गत एकागुरी मेढ़ो बालू घाट से अवैध बालू परिवहन करने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर को जब्त किया.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 6:45 PM

फोट़ो. जब्त टैक्टर सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी डांडू पंचायत अन्तर्गत एकागुरी मेढ़ो बालू घाट से अवैध बालू परिवहन करने की गुप्त सूचना पर प्रशिक्षु एसपी सह सेन्हा थाना प्रभारी वेदांत शंकर को मिलते ही कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर को मेढ़ो कोयल नदी से जब्त कर सुरक्षित सेन्हा थाना में रखा है. बताया जाता है कि मेढ़ो कोयल नदी से बालू माफियाओं द्वारा बालू का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है. इस सूचना पर छापामारी करते हुए गुरुवार को मेढ़ो कोयल नदी से 3 ट्रैक्टर को जपब्त कर सेन्हा थाना लाया गया गया. प्रशिक्षु एसपी सह थाना प्रभारी वेदांत शंकर ने कहा कि तीनों टैक्टर बालू लोड करने नदी में गया हुआ था. जिसे जब्त किया गया है तथा अग्रतर कार्रवाई के लिए सहायक खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद को अवगत करा दिया गया है.जिसे खनन अधिनियम के तहत अवैध परिवहन के मामले में जब्त ट्रैक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर नियम संगत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version