बच्चे रोजाना नियमित पढ़ाई करें : बुधमनी उरांव
बच्चे रोजाना नियमित पढ़ाई करें : बुधमनी उरांव
लोहरदगा़ शीतकालीन अवकाश के दौरान प्राथमिक विद्यालय भदूवापारा के बच्चों के बीच सार्वजनिक अखड़ा स्थल पर ग्राम शिक्षा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिक्षक, अभिभावक, जनप्रतिनिधि और बच्चे एक साथ बैठकर रोजाना पढ़ाई जारी रखने का संकल्प लिया. उद्देश्य था कि लंबी छुट्टियों के दौरान भी बच्चों का पढ़ाई से जुड़ाव बना रहे. पंचायत समिति सदस्य बुधमनी उरांव ने कार्यक्रम को जनोपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में पठन-पाठन के प्रति रुचि बढ़ती है. आमतौर पर बच्चे लंबी छुट्टी में शैक्षणिक गतिविधियों से दूर हो जाते हैं, लेकिन मनोरंजक और सहभागितापूर्ण गतिविधियों से उनमें पढ़ाई के प्रति आकर्षण पैदा होता है और अध्यापन की निरंतरता बनी रहती है. सीआरपी पूर्णकाम और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील उरांव ने कहा कि समय के सदुपयोग के साथ छुट्टी के दिनों में गांवों में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. इससे बच्चों की नियमित पढ़ाई की आदत विकसित होती है. इससे पूर्व प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सुमन ने कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों की नियमित पढ़ाई सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बुक टॉक, लेखन और पोस्टर के माध्यम से कहानी की जानकारी प्रस्तुत की. अभिभावकों को एफएलएन से संबंधित जानकारी भी दी गयी. मौके पर बसंती उरांव, तेतरा उरांव, मनोज उरांव, तेंबू उरांव, रामलाल उरांव, फूलकुमारी उरांव, शुभम उरांव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
