कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिया एकजुटता का संकल्प

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिया एकजुटता का संकल्प

By SHAILESH AMBASHTHA | December 28, 2025 8:55 PM

कुड़ू़ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 140वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. इस मौके पर पुराने और नये कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान गाया. युवा प्रखंड अध्यक्ष अलताफ अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. समारोह को संबोधित करते हुए अलताफ अंसारी ने कहा कि 28 दिसंबर 1885 को स्थापित यह दल त्याग और बलिदान का प्रतीक है. उन्होंने राष्ट्र निर्माण में महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद और डॉ आंबेडकर जैसे महापुरुषों के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही 500 से अधिक रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत का निर्माण किया. अंसारी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत का जिक्र करते हुए कहा कि राजीव गांधी ने ही आधुनिक भारत की नींव रखी और देश को कंप्यूटर व सूचना क्रांति से जोड़ा. स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचायेंगे और आगामी 2029 के चुनावों में कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करेंगे. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुशील उरांव, पंचायत अध्यक्ष जसीम अंसारी, प्रखंड महासचिव सहाबुल राय, पंचायत उपाध्यक्ष तौजीर अंसारी, असलीम खान, नौशाद अंसारी, रोजामत अंसारी, राजू उरांव, शिवशंकर महली, भुनु राम, असलम खान, हारुन खान, मुस्ताक अंसारी, मैनुल अंसारी, शमीम अंसारी, कुर्बान अंसारी और इलयास राय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है