बढ़ते ठंड में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया

बढ़ते ठंड में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया

By SHAILESH AMBASHTHA | December 28, 2025 9:03 PM

लोहरदगा. भंडरा ग्राम क्षेत्र के भैसमुंदो डीपा टोली गांव में आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने दौरा कर हाड़ कंपाती ठंड में बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया. कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी झलक उठी और उन्होंने संस्था के सदस्यों को आशीर्वाद दिया. दौरे के दौरान फाउंडेशन से जुड़ी सेविकाओं से पिछले एक माह में विभिन्न गांवों में किये गये सेवा कार्यों की रिपोर्ट ली गयी. संयोजक जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि नयी कमेटी बेहतर तरीके से संस्था का संचालन कर रही है. अध्यक्ष कुमुद अग्रवाल व सचिव सुनील अग्रवाल की कार्यशैली की सराहना की. संस्था से जुड़ी 35 सेविकाओं के बीच बैग किट का वितरण किया गया. सुनील कुमार ने बताया कि आने वाले समय में एक वृहत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों को स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और जागरूकता से जुड़े कार्यों की जानकारी दी जायेगी. मुख्य संरक्षक नवल अग्रवाल ने सेविकाओं से संवाद कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. डोर टू डोर जाकर मैपिंग करने का निर्देश

किस्को. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में किस्को प्रखंड अंतर्गत सभी 55 बूथों के बीएलओ द्वारा एसआइआर पूर्व किये जा रहे मैपिंग के कार्य की समीक्षा की गयी. इसमें मैपिंग का कार्य बहुत ही सावधानी पूर्वक घर-घर जाकर सत्यापन करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया. खासकर महिला मतदाता का सत्यापन उनके पिता का 2003 के मतदाता सूची जंहां उनका निवास है, उस विधानसभा में दर्ज नाम का भाग संख्या व क्रमांक जिसमें उनके पिता का नाम है. उसका सत्यापन करते हुए मैपिंग करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है