अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

By SHAILESH AMBASHTHA | December 28, 2025 9:04 PM

सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला-लोहरदगा पथ पर खनन विभाग ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अवैध बालू परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. रविवार सुबह हुई इस कार्रवाई में चालक बालू से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. जब्त ट्रैक्टर पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी अंकित नहीं है, जिसे फिलहाल सेन्हा थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है. थाना प्रभारी नीरज झा ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन और परिवहन पर पुलिस व खनन विभाग की पैनी नजर है. खनन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बालू और पत्थर की कालाबाजारी रोकने के लिए भविष्य में भी इसी तरह का सघन छापेमारी अभियान जारी रहेगा. इस प्रशासनिक कार्रवाई से क्षेत्र के बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया

लोहरदगा़ सदर प्रखंड क्षेत्र के जूरीया पंचायत के सेंबलटोली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष विजय भगत ने कांग्रेस की स्थापना का उद्देश्य एवं उनके कार्यों का उल्लेख किया. साथ ही कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ लोकप्रिय नेता स्वर्गीय भूखला भगत को भी याद किया गया. मौके पर कांग्रेस की तरफ से बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर पंचायत अध्यक्ष विजय भगत, पंचायत सचिव शाहिद अंसारी, ग्राम प्रधान चंद्रनाथ भगत, सुकुल उरांव, प्रकाश उरांव, प्रदीप महली, बुदु उरांव, शंकर उरांव, धनमोल उरांव, सिकंदर उरांव, केंद्रीय सरना समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है