जिला पुलिस ने शहर के कई होटलों और लॉज की जांच की

जिला पुलिस ने शहर के कई होटलों और लॉज की जांच की

By SHAILESH AMBASHTHA | December 28, 2025 9:07 PM

लोहरदगा़ माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सीमावर्ती जिला गुमला में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक लोहरदगा के निर्देशानुसार लोहरदगा जिला अंतर्गत संचालित प्रमुख होटल / लॉज की जांच की गयी़ इसमें होटल गीतांजलि, प्रिया लॉज, होटल अमृत पैलेस, होटल दिव्या पैलेस, होटल नोवेल्टी, पर्ल होटल, होटल रॉयल गैलेक्सी, होटल रेड रॉक, होटल बियान में औचक जांच अभियान जांच दल गठित कर चलाया गया. इसका नेतृत्व किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, नवनियुक्त पुलिस उपाधिक्षक, पुलिस निरीक्षक किस्को अंचल, पुष्प लता कुमारी प्रभारी नियंत्रण कक्ष एवं संबंधित थाना प्रभारी शामिल थे. सेन्हा थाना परिसर में चला स्वच्छता अभियान

सेन्हा. थाना प्रभारी नीरज झा के नेतृत्व में रविवार को थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान चौकीदारों ने श्रमदान कर परिसर में उगे घास, प्लास्टिक और कचरे की साफ-सफाई की. थाना प्रभारी ने कहा कि थाना हम सभी के निवास स्थान जैसा है, इसे स्वच्छ और सुरक्षित रखना हमारा सामूहिक कर्तव्य है. सफाई के उपरांत चौकीदारों के साथ आयोजित बैठक में प्रभारी ने क्षेत्र की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने चौकीदारों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें और किसी भी संदिग्ध घटना की तत्काल सूचना दें. साथ ही, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने और न्यायालय द्वारा जारी नोटिस का समय पर तामील कराने के निर्देश दिये. उन्होंने गवाहों को सुरक्षित कोर्ट तक पहुंचाने में मदद करने की भी अपील की. मौके पर दुर्गा महली, विफई उरांव, प्रतिमा देवी, रामेश्वर उरांव सहित कई चौकीदार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है