लोहरदगा में अवैध बॉक्साइट कारोबार चरम पर, एक ही नंबर पर दौड़ रहे कई ट्रक

लोहरदगा में अवैध बॉक्साइट कारोबार चरम पर, एक ही नंबर पर दौड़ रहे कई ट्रक

By SHAILESH AMBASHTHA | October 19, 2025 7:30 PM

लोहरदगा़ जिले में बॉक्साइट का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. नियम-कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. बॉक्साइट माफिया इतने हावी हैं कि एक ही नंबर वाले दो-दो ट्रक सड़कों पर दौड़ रहे हैं. जंगलों से अवैध रूप से बॉक्साइट की खुदाई कर उसकी ढुलाई और बिक्री खुलेआम की जा रही है. एक ही नंबर प्लेट कई ट्रकों में लगाकर परिवहन विभाग और वन विभाग की नाक के नीचे कारोबार चल रहा है. लेकिन इस पर न तो परिवहन विभाग की नजर पड़ती है न वन विभाग के चेक नाका में तैनात कर्मियों की़ एक ही नंबर का ट्रक अलग-अलग जगहों पर दिखायी देता है, लेकिन विभागीय जांच नहीं होती. कभी-कभार पुलिस के हत्थे चढ़ जाने पर मामला सामने आता है, मगर जल्द ही सब शांत हो जाता है. सेन्हा थाना में खड़ा है ट्रक : सेन्हा थाना क्षेत्र इसका ताजा उदाहरण है. थाना परिसर में वर्ष 2022 से एक ट्रक जेएच-08 जी 1951 दुर्घटनाग्रस्त होकर खड़ा है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी. वहीं, 18 अक्तूबर को इसी नंबर का एक और ट्रक पकड़ा गया, जो हिंडाल्को कंपनी के चिरोडीह माइंस से बॉक्साइट ढो रहा था. गाड़ी में किसी प्रकार का वैध कागज नहीं था. लोगों का कहना है कि बिना कागजात के ट्रक कंपनी के माइंस से बॉक्साइट कैसे ढो रहा था. कंपनी के अधिकारी इसपर आंखें क्यूं मूंदे है़ं माफिया और खनन माफियाओं की मिलीभगत : जानकार बताते हैं कि जिले में बॉक्साइट का अवैध कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है, जिसमें कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं. निजी खदान मालिक वन क्षेत्र से निकाले गये बॉक्साइट को खरीदकर ऊंची कीमत पर बेच रहे हैं. फर्जी कागजातों के आधार पर सैकड़ों ट्रकों का परिचालन हो रहा है. कुजाम क्षेत्र के एक माइंस मालिक पर आरोप है कि वे अपने खातों में दर्ज ट्रकों से प्रति ट्रक तीन हजार रुपये की वसूली डीटीओ के नाम पर करते हैं. यही वजह है कि विभागीय कार्रवाई नहीं हो पाती. थाना प्रभारी ने माना मामला गंभीर : सेन्हा थाना प्रभारी वारिस हुसैन ने बताया कि थाना परिसर में जेएच-08 जी 1951 नंबर की एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक खड़ी है, जबकि इसी नंबर की एक अन्य ट्रक हिंडाल्को का बॉक्साइट ढोते पकड़ी गयी है. यह 420 का मामला है. इस संबंध में डीटीओ को सूचना दी गयी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. मामला गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है