पूरे समर्पण, निष्ठा व ईमानदारी से संगठन के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा : सुखैर भगत
पूरे समर्पण, निष्ठा व ईमानदारी से संगठन के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा : सुखैर भगत
लोहरदगा़ प्रखंड कांग्रेस कमेटी भंडरा के तत्वावधान में गुरुवार को एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जुगल भगत ने की. इस मौके पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा सुखैर भगत को पुनः लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की घोषणा से कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह देखा गया. भंडरा प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री भगत को माला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया. साथ ही जिला उपाध्यक्ष मोहन दुबे, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश उरांव और प्रदेश सेवा दल सचिव प्रदीप विश्वकर्मा का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया. अपने संबोधन में सुखैर भगत ने कहा कि केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के साथ-साथ सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं पूरे समर्पण, निष्ठा और ईमानदारी से संगठन के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. कांग्रेस पार्टी केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि जनसेवा का परिवार है. संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं का सम्मान और जनता की आवाज बुलंद करना ही मेरा धर्म है. कार्यक्रम में हामीद अंसारी, महताब आलम, चंदर, तबरेज मिरदाहा, सोहराई उरांव, मुबारक अंसारी, जुल्फान अंसारी, विवेक सिंह, सागर महतो, मंगरा उरांव, रेयाज अंसारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह आयोजन कांग्रेस संगठन की एकता, अनुशासन और समर्पण की भावना का सशक्त प्रतीक बना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
