बगड़ू में ऐतिहासिक दशहरा जतरा हर्षोल्लास से संपन्न

बगड़ू में ऐतिहासिक दशहरा जतरा हर्षोल्लास से संपन्न

By SHAILESH AMBASHTHA | October 5, 2025 9:12 PM

किस्को. बगड़ू पंचायत के बगड़ू विद्यालय मैदान में पूर्वजों से चली आ रही ऐतिहासिक दशहरा जतरा का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया. इस मौके पर मुखिया रानी मिंज, समाजसेवी बीरेंद्र यादव, रामदेव उरांव, बबलू प्रजापति, सूरज वर्मा, बिजेंद्र उरांव, सिकंदर गोप, रितेश गोप, आर्यन लकड़ा, धनीलाल भगत सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. खोड़हा दल ने अतिथियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार मंच तक पहुंचाया. समिति की ओर से अतिथियों को बैच पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. जतरा में विभिन्न गांवों के खोड़हा दलों ने भाग लिया और ढोल-नगाड़ों की थाप पर आदिवासी सभ्यता की झलक प्रस्तुत की. लोग झूमते-गाते नजर आयें. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खोड़हा दल को भी सम्मानित किया गया. पुलिस की पैनी नजर और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर सुरक्षा सुनिश्चित की गयी थी. जतरा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए और पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा. जय मां काली पूजा समिति की बैठक में पूजा को लेकर विमर्श

लोहरदगा़ सदर प्रखंड के निंगनी गांव में जय मां काली पूजा समिति की बैठक बजरंग साहू की अध्यक्षता में हुई. इसमें पिछले वर्ष का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर नयी कमेटी का चयन किया गया़ साथ ही मां काली की पूजा एवं दीपावली के पर्व को शांति पूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने, साथ ही विधि- व्यवस्था बनाये रखने पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में सागर साहू, नीरज कुमार साहू, संदीप साहू, विकास साहू, दीपक साहू, दयानंद साहू, राहुल साहू, राकेश साहू, विवेक साहू, शक्ति साहू, हेमंत साहू, पंकज साहू, सूरज साहू, कैलाश साहू, पप्पू साहू, श्रवण साहू, मंहगू साहू, प्रदीप साहू, रोहित साहू, गौरव साहू, रवि साहू, आनंद साहू, बंटू साहू, प्रभात साहू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है