हिंदी हमारे स्वाभिमान और गर्व की भाषा है : शहनाज

हिंदी हमारे स्वाभिमान और गर्व की भाषा है : शहनाज

By SHAILESH AMBASHTHA | September 15, 2025 9:28 PM

लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के नेशनल पब्लिक स्कूल कुटमू में सोमवार को हिंदी दिवस पर कक्षा पांच से आठ के विद्यार्थियों के बीच निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम में हिंदी विषय की शिक्षिका शहनाज बानो ने कहा कि हिंदी दिवस हमारे लिए बहुत खास है, क्योंकि 1949 में हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया. उन्होंने बताया कि हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, सभ्यता और पहचान की आत्मा है. यह भाषा हमें एक-दूसरे से जोड़ती है और पूरे भारत में विविध बोलियों के बीच एक सूत्र का काम करती है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए और इसे दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए. कार्यक्रम में जूरी मेंबर शिक्षिकाओं शहनाज बानो, गुलनाज और आलिया ने जांच के बाद प्रथम स्थान कक्षा सात की छात्रा अफसरा परवीन, द्वितीय स्थान कक्षा आठ के छात्र अलीरजा और तृतीय स्थान कक्षा आठ के छात्र मुसद्दीक अंसारी को घोषित किया. सभी सफल विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सदफ, अफसरी, नेहा, फरीन, नीलोफर, साइमा, गुलाबी समेत अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है