ग्रामीणों की भूमि विवाद संबंधी शिकायतों की हुई सुनवाई
ग्रामीणों की भूमि विवाद संबंधी शिकायतों की हुई सुनवाई
सेन्हा़ अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद के निर्देश पर अंचल थाना दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ पंकज कुमार भगत ने की. इस दौरान विभिन्न पंचायतों से आये ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई की गयी और समाधान का भरोसा दिलाया गया. सुनवाई के क्रम में कई भूमि संबंधित विवादों का निपटारा किया गया, जबकि कुछ मामलों को जांच एवं निर्णय के लिए अपर समाहर्ता को भेजने का प्रस्ताव रखा गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को अंचल थाना दिवस आयोजित किया जायेगा, जिसमें भूमि से संबंधित सभी मामलों का समाधान अंचल, प्रखंड और थाना स्तर पर किया जायेगा. सीओ ने संबंधित राजस्व कर्मचारियों को हल्का क्षेत्रवार भूमि की जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. साथ ही विवादित जमीन के दोनों पक्षों को अपने-अपने दस्तावेज अंचल कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया गया. सीओ ने कहा कि जब तक दोनों पक्षों से आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये जाते, तब तक सही निर्णय संभव नहीं है. इसलिए सभी को समय पर दस्तावेज जमा करने को कहा गया ताकि अगले थाना दिवस में उचित निर्णय लिया जा सके. मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक प्रवीण साहू, नितशिखा तिर्की, विशाल सिंह, ब्रजेंद्र सिंह, गंदूर उरांव, रामलगन महतो, विजय साहू समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
