लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत जरूरी : डीडीसी

उपविकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेठहठ का निरीक्षण किया.

By DEEPAK | April 30, 2025 11:14 PM

किस्को. उपविकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेठहठ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपविकास आयुक्त ने बाल संसद का 2025 जनवरी से दिसंबर तक वार्षिक कैलेंडर 2025-26 का विमोचन किया गया. साथ ही पूरे विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया. जिसमें विद्यालय के साफ सफाई, शिक्षा, मध्याह्न भोजन व अन्य गतिविधियों को लेकर काफी खुश हुए व विद्यालय का बेहतर संचालन के लिए प्रबंधन की सराहना की. डीडीसी का स्वागत विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर के फूल से खुद के बनाये गुलदस्ते से किया गया. मौके पर डीडीसी ने जूनियर व सीनियर बाल संसद से विद्यालय में संचालित क्रियाकलापों की जानकारी ली गयी. बच्चों से प्रश्न पूछे गये, जिसका बच्चों ने उतर दिया. वहीं बच्चों ने भी डीडीसी से कई प्रश्न पूछे व अधिकारी बनने के लिए किस तरह तैयारी की जाये,कौन सा पुस्तक का चयन कर आइएस बनने के लिए किया जा सकता है. प्रश्नों के उत्तर देते हुए डीडीसी ने कहा कि आपलोगों द्वारा जो किताब पढ़ी जा रही है.वैसी पुस्तक उनके द्वारा पढ़ कर अधिकारी बना हूं. बच्चे पुस्तक को समझ कर पढ़ाई करें. मौके पर बच्चों से पूछा गया कि बच्चे किस लक्ष्य के साथ पढ़ाई कर रहे हैं. इसपर बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर की. छात्रा निहारिका बाखला ने प्रश्न किया कि विद्यालय में क्या-क्या अच्छा लगा.डीडीसी ने बताया कि विद्यालय की सभी गतिविधि व देखरेख बेहतर है.विद्यालय में मध्यान भोजन दिया जाता है, जो खाने में काफी अच्छा लगता है. जूनियर बाल संसद के प्रधानमंत्री ने डीडीसी को बताया कि विद्यालय को दो बार 201 व 22 में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु सभा कक्ष,ओपेन जिम,विद्यालय मरम्मत की मांग की गयी.. जिसपर आवेदन देने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने मौके पर ओपेन जिम के लिए स्थल निरीक्षण किया गया. विद्यालय में बीते दिनों पृथ्वी दिवस व वीर कुंवर सिंह जयंती का वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. वहीं 10 मई तक संचालित रूआर कार्यक्रम व बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली गयी. मौके पर मुखिया राजकिशन उरांव,प्रधानाध्यापक लाल अरविंद कुमार नाथ साहदेव व अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है