भारतीय जनता पार्टी लोहरदगा जिला के अध्यक्ष बने अजय पंकज
भारतीय जनता पार्टी ने लोहरदगा ज़िले का नया अध्यक्ष अजय पंकज को नियुक्त किया है.
जिले में भाजपा को और मजबूत किया जायेगा लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी ने लोहरदगा ज़िले का नया अध्यक्ष अजय पंकज को नियुक्त किया है. लंबे समय से पार्टी में विभिन्न पदों पर सक्रिय रहे अजय पंकज की इस नयी जिम्मेदारी पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी. सभी ने कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा ज़िले में मज़बूत होगी और संगठन की गतिविधियां तेज़ होंगी. पिछले कुछ समय से लोहरदगा में भाजपा की सक्रियता कम हो गयी थी, लेकिन अजय पंकज की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार होगा. ज़िला अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए वे वरीय नेताओं के प्रति कृतज्ञ हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पहले से ही पार्टी हित में काम कर रहे थे और अब नए दायित्व को भी पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे. अजय पंकज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को प्रेरणा बताते हुए कहा कि यदि हम उनके कार्यों का कुछ अंश भी पूरा कर पाए तो यह बड़ी उपलब्धि होगी. उन्होंने कहा कि देश आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है और हर नागरिक का दायित्व है कि वह विकास में योगदान दे. उन्होंने संकल्प लिया कि लोहरदगा ज़िले में भाजपा को और मज़बूत किया जायेगा, पुराने और नए कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को सक्रिय बनाया जायेगा तथा जनहित की समस्याओं पर लगातार काम किया जायेगा. इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों में भाजपा के प्रदेश प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह, पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आज़ात शत्रु, वाल्मीकि साहू, ओमप्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता मान्ना, नवीन कुमार टिंकू, श्रीचंद प्रजापति, राज किशोर महतो, बृज बिहारी प्रसाद, शुभम पंकज सहित अन्य कार्यकर्ता और नेता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
