सड़क दुर्घटना में टेंपो सवार दो महिला यात्री घायल

सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा साहू मुहल्ला के समीप लोहरदगा–गुमला मुख्य पथ एनएच 143ए पर गुरुवार को एक सड़क हादसा हुआ.

By VIKASH NATH | January 9, 2026 6:37 PM

सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा साहू मुहल्ला के समीप लोहरदगा–गुमला मुख्य पथ एनएच 143ए पर गुरुवार को एक सड़क हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार सवारी टेम्पू (जेएच 001एफजेड 9495) सेन्हा से लोहरदगा की ओर जा रही थी. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही मालवाहक पिकअप (जेएच 05डीएन 9946) ने बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया और सामने से आ रही टेम्पू को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पू में सवार दो महिला यात्री घायल हो गयी. घटना में घायल महिलाओं की पहचान सेन्हा निवासी प्रसाद साहू की पुत्री पूनम देवी तथा लोहरदगा इस्लाम नगर निवासी मुख्तार अहमद की पत्नी फरजाना खातून के रूप में हुई है. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सेन्हा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें अंदरूनी चोटें आने की पुष्टि की. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना का कारण मालवाहक पिकअप चालक की लापरवाही रही. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों घायल महिलाओं का इलाज जारी है. बंगाली संस्कृति पर कार्यक्रम का आयोजन किस्को. पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय किस्को में सत्र 2025-26 के लिए बंगाली संस्कृति पर सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बंगाली भोजन,वेशभूषा, नृत्य और भाषा के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख सुचित्रा भगत, उपप्रमुख गीता देवी, बीपीओ इंदु अग्रवाल, विद्यालय के वार्डन संगीता साहू द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत भाषण से हुई. अतिथियों द्वारा बंगाली संस्कृति के महत्व और इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में बंगाली व्यंजनों का विशेष स्टॉल लगाया गया, बंगाली वेशभूषा का प्रदर्शन किया गया. बंगाली नृत्य का प्रदर्शन किया गया, जिसमें रवींद्र संगीत और गीतांजलि जैसे प्रसिद्ध बंगाली नृत्य शामिल थे. बंगाली भाषा के महत्व और इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि यह कार्यक्रम बंगाली संस्कृति को समझने और उसकी प्रशंसा करने का एक अच्छा अवसर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है