भंडरा में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | January 9, 2026 6:27 PM

स्वास्थ्य ही हमारी असली पूंजी है : सांसद

भंडरा लोहरदगा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को सीधे आम जनता तक पहुंचाना और ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम का उदघाटन लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत, स्वास्थ्य विभाग झारखंड की नोडल पदाधिकारी डॉ. पुष्पा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, अंचलाधिकारी दुर्गा कुमार और सिविल सर्जन डॉ. राजू कच्छप ने संयुक्त रूप से किया.

सांसद सुखदेव भगत ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है. यदि शरीर स्वस्थ नहीं है, तो जीवन की अन्य उपलब्धियां व्यर्थ हैं. उन्होंने लोगों से अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की और झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

सरकारी योजनाओं की जानकारी

सांसद ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु सरकार 15 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करती है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे जानकारी के अभाव में इलाज से वंचित न रहें और आयुष्मान भारत व अन्य मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठायें.

शिविर का निरीक्षण किया

उदघाटन सत्र के बाद सांसद और अन्य अधिकारियों ने मेले में लगाये गये विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सा कर्मियों को निर्देश दिया कि शिविर में आने वाले हर ग्रामीण की जांच गंभीरता से की जाये.

मेले में ग्रामीणों को कई स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला. जिसमें निःशुल्क जांच व परामर्श: मधुमेह, उच्च रक्तचाप और टीबी जैसी बीमारियों के लिए विशेष डेस्क. मातृ-शिशु स्वास्थ्य: गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण और पोषण संबंधी जानकारी है. मौके पर ही कई लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गे और योजनाओं के लिए पंजीकरण किया गया.

स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ किया जा रहा है : सीएस

सिविल सर्जन डॉ. राजू कच्छप ने विभाग की उपलब्धियों को साझा किया और बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ किया जा रहा है. बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने प्रखंड प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

भंडरा प्रखंड के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मेले में पहुंचे और अपनी स्वास्थ्य जांच करायी. कार्यक्रम का समापन स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा लोगों को स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की शपथ दिलाने के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है