नशाखोरी के प्रति छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक

प्रखंड क्षेत्र स्थित नंदलाल प्लस 2 उच्च विद्यालय अरु में नशा मुक्ति अभियान शुक्रवार को चलाया गया.

By VIKASH NATH | January 9, 2026 6:33 PM

नशाखोरी से शारीरक व मानसिक कमजोरियां हो रही हैं

सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र स्थित नंदलाल प्लस 2 उच्च विद्यालय अरु में नशा मुक्ति अभियान शुक्रवार को चलाया गया. डालसा रांची के निर्देशानुसार डालसा अध्यक्ष सह प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा एवं सचिव राजेश कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाय गया. पीएलवी श्रीमति कुमारी, पुनु देवी और प्रियांशु यादव के द्वारा अभियान चलाया गया. वहीं जागरूकता अभियान के क्रम में नशाखोरी जैसे अन्य बुराइयों के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया गया. जिस निमित बताते हुए छात्र छात्राओं से कहा गया. कि आज के दौर में किसी तरह का भी नशा सभी के लिये अभिशाप है. नशाखोरी से शारीरक व मानसिक कमजोरियां हो रही हैं. जिसके कारण विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई बर्बाद हो रही है. छात्र छात्राओं को नशाखोरी से दूर रह पढ़ाई लिखाई कर जीवन स्तर सुधारने के लिये अपील की गयी. वहीं बताया गया कि डालसा और झालसा के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान के विरुद्ध निबंध प्रतियोगिता, पदयात्रा, साइकिल रैली तथा मैराथन के माध्यम से लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नशाखोरी तथा अंधविश्वास जैसे अनेको तरह की बुराइयों से बचाव के लिये प्रेरित किया किया गया. साथ ही डालसा के माध्यम से मिलने वाले विभिन्न लाभ और योजनाओं के बारे में भी बताया गया. मौके पर आरती कुमारी, पूनम महतो, नुसरत खातून, अजय उरांव, सुशीला कुमारी, अनूप कुमार महतो, विकास मुंडा, सफीना खातून, गुलाम अंसारी, उर्वशी कुमारी, फातमा खातून, संतोष उरांव, जेबा खातून समेत अन्य छात्र छात्रा व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है