अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना सरकार एवं विभाग का उद्देश्य : प्रखंड प्रमुख
झारखंड सरकार के निर्देशानुसार लोहरदगा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया.
लोहरदगा. झारखंड सरकार के निर्देशानुसार लोहरदगा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख सुनीता कच्छप, प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी शंकर शर्मा, पंचायत समिति सदस्य शकील अहमद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार खेस तथा सीडीपीओ ज्योति कुमारी प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य जागरूकता पहुंचाना है. सरकार चाहती है कि लोग शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें. उन्होंने बताया कि मेले में सभी रोगों की जांच और इलाज निःशुल्क उपलब्ध है. प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी शंकर शर्मा ने कहा कि इस मेले में अधिक से अधिक लोग पहुंचकर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठायें. 22 स्टॉल लगाे गये मेले में कुल 22 स्टॉल लगाये गये, जहाँ मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य, वरिष्ठ नागरिकों का इलाज, एनसीडी, सामान्य कैंसर, मलेरिया, टीबी, कुष्ठ, तंबाकू निषेध, परिवार नियोजन परामर्श जैसी सेवाएँ उपलब्ध थीं. हीमोग्लोबिन, शुगर, सिकल सेल, रक्तचाप और मलेरिया की जांच भी की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने लोगों से अपील की कि सरकार आपके घर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचा रही है, इसका लाभ अवश्य उठायें. आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील सीडीपीओ ज्योति कुमारी प्रसाद ने कहा कि बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इन योजनाओं का लाभ लें. इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने की भी अपील की गयी, ताकि लोग पंजीकृत अस्पतालों में 15 लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त कर सकें. कार्यक्रम में डॉ. सरोज कुमार सिंह, डॉ. समिता तिर्की, डॉ. शमशाद अहमद, डॉ. एस. खालिद, डॉ. फ़हमीना असलम, डॉ. अमृता गौरव सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे. साथ ही प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार प्रसाद, प्रखंड लेखा प्रबंधक विनोद कुमार पांडे, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक जितेंद्र नाथ दास, एमपीडब्ल्यू आलोक कुमार, मनीष कुमार, सहिया साथी, एएनएम, सीएचओ और सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
