धूमधाम से हनुमान जयंती मनायी गयी

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में हनुमान जयंती का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | April 12, 2025 8:03 PM

लोहरदगा. मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में हनुमान जयंती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान हनुमान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया गया. हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और वीर हनुमान अति बलवाना का पाठ किया गया. महाविद्यालय की वरिष्ठ आचार्या प्रीति कुमारी गुप्ता ने भगवान हनुमान के जन्म से जुड़ी कथा और हनुमान जी के भक्ति करने के महत्व को बताया. कार्यक्रम में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, सनोज कुमार साहु, युगेश कुमार साव, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है