भवानी संघ देवी मंडप में काली पूजा का भव्य आयोजन

भवानी संघ देवी मंडप में काली पूजा का भव्य आयोजन

By SHAILESH AMBASHTHA | October 21, 2025 8:47 PM

कुड़ू़. मां भवानी संध देवी मंडप बाजारटांड़ में सोमवार देर रात काली पूजा विधिवत संपन्न हुई. सोमवार शाम आठ बजे देवी मंडप में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की गयी. पुरोहित प्रदीप वैद्य ने विधि-विधान के साथ पूजा करायी. रात लगभग 11.50 बजे पूजा संपन्न हुई और रात्रि 12 बजे बलि अर्पित की गयी, इसके बाद महाआरती हुई. मंगलवार दोपहर 12 बजे से प्रसाद का वितरण शुरू हुआ. पुरोहित प्रदीप वैद्य ने बताया कि काली पूजा के अवसर पर मां दुर्गा के कालरात्रि रूप की पूजा की जाती है. यह पूजा विघ्न विनाशक, कष्ट हरण और शक्ति स्वरूपा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए की जाती है. काली पूजा के सफल आयोजन में अजय वर्मा, कैलाश प्रसाद, प्रमेश्वर महतो, सुबोध कुमार, आकाश कुमार राजा, विपिन कुमार, राजेश कुमार, कुलदीप उरांव, संजय कुमार तिलका और सीताराम सहित अन्य लोगों का मुख्य योगदान रहा. प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनी दीपावली

सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र में दीपावली हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनायी गयी. युवा और बच्चों ने आतिशबाजी कर पर्व का आनंद लिया. घरों की साफ-सफाई के बाद माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गयी़ दीप जलाकर अंधकार को दूर करने का प्रयास किया गया. प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र रोशनी से जगमगा रहे थे. लोगों ने मिट्टी के दीये, झालर और अन्य सजावटी सामानों से घरों को दूल्हन की तरह सजाया. शाम को पूजा और प्रसाद का वितरण किया गया. देर रात तक युवा आतिशबाजी में व्यस्त रहें. पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया. बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं में पर्व को लेकर उत्साह स्पष्ट रूप से देखा गया और सभी ने दीपावली की खुशियों का भरपूर आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है