भंडरा में हथियारबंद चार अपराधी गिरफ्तार

भंडरा में हथियारबंद चार अपराधी गिरफ्तार

By SHAILESH AMBASHTHA | October 18, 2025 8:59 PM

लोहरदगा़ एसपी सादिक अनवर रिजवी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भंडरा थाना क्षेत्र से चार अपराधियों को हथियारों और चोरी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा गोली, चार मोबाइल फोन और चांदी के गहने बरामद किये गये हैं. एसपी सादिक ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 17 अक्तूबर की रात में सूचना मिली थी कि चट्टी चौक के पास चट्टी से नरकोपी जाने वाले मोड़ पर बने शेड में कुछ अपराधी हथियार के साथ बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक समीर कुमार तिर्की के नेतृत्व में छापामारी की गयी. अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार अपराधियों अनिल उरांव, अजय उरांव, पंचम उरांव और बसंत उरांव उर्फ प्रिंस उरांव को पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा. आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की : तलाशी के दौरान अनिल उरांव के पास से सिल्वर रंग का देशी कट्टा और दो जिंदा गोली, अजय उरांव के पास से जंग लगा देशी कट्टा, तथा पंचम उरांव के पास एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की गयी. पूछताछ में तीनों ने पहले की आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की और 12/13 अक्तूबर की रात को कोटा गांव निवासी दशरथ उरांव के घर से चोरी की घटना में भी शामिल होने की बात स्वीकार की. स्वीकारोक्ति के आधार पर इनके पास से चांदी के गहनों में बाला, पायल, बाली, अंगूठी, बिछिया, झुमका, बच्चों की पायल आदि शामिल हैं. अपराधियों के खिलाफ भंडरा थाना कांड संख्या 76/25 और 75/25 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से जुड़े अन्य साथियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. एसपी ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस हर आपराधिक गतिविधि पर सख्त निगरानी रखे हुए है. छापामारी दल में थाना प्रभारी रविरंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रामदेव कुमार राय, संजय कुमार दास, नरेंद्र कुमार पांडेय, संतोष कुमार राय, तकनीकी शाखा के नीरज कुमार मिश्र सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है