पर्व और त्योहार शांति, एकता व सद्भाव का संदेश देते हैं : डॉ ताराचंद
पर्व और त्योहार शांति, एकता व सद्भाव का संदेश देते हैं : डॉ ताराचंद
लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने दीपावली के पावन अवसर पर लोहरदगा जिला वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामना देते हुए प्रभु श्रीराम से सभी के सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की है. उपायुक्त ने कहा कि पर्व और त्योहार शांति, एकता व सद्भाव का संदेश देते हैं और सामाजिक सौहार्द में वृद्धि करते हैं. इस अवसर पर आप ना सिर्फ घर व अपने आसपास के क्षेत्र में रौशनी करें बल्कि अपने मन के अंधेरे को भी दूर करें. आतिशबाजी करते समय सावधानी बरतें : आतिशबाजी करने वालों से अनुरोध है कि आतिशबाजी करते समय सावधानी बरतें और झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद, रांची के आदेशों का पालन भी करें. आतिशबाजी के कारण जलने या अन्य अनहोनी की घटना से तुरंत बचाव के लिए जहां आतिशबाजी करें वहां बाल्टी में पानी भी रखें. साथ ही खुले स्थान में ही आतिशबाजी करें ताकि किसी को नुकसान नहीं पहुंचे. वैसे पटाखे ही जलायें जा सकेंगे जिनकी ध्वनि सीमा 125 dB (A) से कम हो. साथ ही दीपावली के दिन पटाखे मात्र दो घंटे शाम 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही चलाये जा सकेंगे. आतिशबाजी के कारण जलने व अन्य इससे बचाव के लिए दीपावली में सदर अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे. उपायुक्त ने जिला वासियों को काली पूजा, लक्ष्मी-कुबेर पूजा, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा की भी बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
