ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों ने दिया आवेदन
विधायक रामेश्वर उरांव द्वारा किस्को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में किसानों के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष यूनुस अंसारी ने किया
किस्को. विधायक रामेश्वर उरांव द्वारा किस्को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में किसानों के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष यूनुस अंसारी ने किया. इस दौरान विधायक ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को सुना. विशेष कर विधायक ने ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल के संबंध में किसानों से आवेदन प्राप्त किया व अंचल अधिकारी को जल्द से जल्द अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. विधायक ने किसानों से प्राप्त आवेदन के आधार पर जल्द से जल्द जांच करते हुए जिला रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. वहीं किसानों ने विधायक से मुआवजा की राशि बढ़ाने व किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी. वहीं बिजली समस्या, आवास व अन्य मांगों को विधायक के समक्ष रखी गयी. मौके पर विधायक ने कहा कि किसान के हित में सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं. किसानों के नष्ट फसल, आवास के आवेदन के आधार पर उचित मुआवज़े का इंतजाम करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि किसान अंचल अधिकारी को आवेदन करें. जिला से आपदा विभाग को रिपोर्ट प्राप्त होते ही आपदा विभाग से बात कर जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिलवाया जायेगा. उन्होंने बताया कि अब तक किस्को प्रखंड क्षेत्र में फसल क्षति को लेकर 309 आवेदन जमा हुआ है. मौके पर विधायक रामेश्वर उरांव के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, निशीथ आयसवाल,शकील अहमद,सीओ अजय कुमार,कृषि पदाधिकारी राणा अमित शर्मा व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है