भंडरा में जाली नोट गिरोह सक्रिय, पांच सौ और दो सौ के नोट से लोगों को ठग रहे सदस्य

भंडरा में जाली नोट गिरोह सक्रिय, पांच सौ और दो सौ के नोट से लोगों को ठग रहे सदस्य

By SHAILESH AMBASHTHA | October 9, 2025 8:30 PM

भंडरा़ भंडरा थाना क्षेत्र में जाली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. गिरोह के सदस्य बड़ी सफाई से बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जाली नोट चला रहे हैं. कई जगहों पर जब नोट की पहचान हुई, तो मामले को रफा-दफा कर दिया गया. बताया गया कि गिरोह द्वारा मुख्य रूप से पांच सौ और दो सौ रुपये के जाली नोट बाजार में चलाये जा रहे हैं. स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, जाली नोट चलाने वाले लोग मवेशियों की खरीद-बिक्री, पेट्रोल पंप, बिल्डिंग मटेरियल की दुकान, कपड़ा दुकान, खाद-बीज केंद्र और यहां तक कि जुआ अड्डों पर भी नोट चलाने का प्रयास कर रहे हैं. कई जगह एक ही नंबर वाले नोट पकड़े गये हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा है. व्यापारी वर्ग इस तरह के झंझट में नहीं पड़ना चाहता, इसलिए कई बार पहचान के बावजूद मामले को दबा दिया जाता है. गिरोह के सदस्य भी पकड़े जाने से बचने के लिए ऑनलाइन भुगतान कर विवाद को शांत कर देते हैं. इससे उनका हौसला और बढ़ता जा रहा है. भंडरा थाना प्रभारी रवि रंजन ने बताया कि जाली नोट गिरोह के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली है और जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि नोटों के लेनदेन के दौरान सतर्कता बरतें. यदि किसी को जाली नोट चलाने की कोशिश करते हुए कोई व्यक्ति दिखायी दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है