केंद्रीय महावीर मंडल की समिति का विस्तार

रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर केंद्रीय महावीर मंडल के कार्यालय का उद्घाटन अपर बाजार स्थित चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के समीप हुआ.

By DEEPAK | March 25, 2025 8:47 PM

लोहरदगा. रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर केंद्रीय महावीर मंडल के कार्यालय का उद्घाटन अपर बाजार स्थित चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के समीप हुआ. जिसमें समिति के अध्यक्ष विपुल तमेडा़ व संरक्षकों ने रामनवमी पर्व ऐतिहासिक और हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं रामनवमी पर्व को धूमधाम से मनाने और इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए सर्वसहमति से समिति के विस्तार किया गया. जिसमें महासचिव कपिलदेव मिश्रा, कोषाध्यक्ष देवानंद भगत, वरीय उपाध्यक्ष सतीश रंजन, चंदन गोयल, जागेश्वर साहू, सोमनाथ दत्ता, सुनील अग्रवाल, बजरंग करुवा, प्रहलाद केसरी, अशोक साहू, मिथुन तमेड़ा, पशुपतिनाथ पारस, सुमन उरांव, अंकित वर्मा, अभिषेक तिवारी, मदन उरांव, उपाध्यक्ष पवन प्रजापति, सूरज ठाकुर, सूरज प्रजापति, दया सिंह, चंदन कास्याकार, संदीप भगत, अभिषेक किसलय, प्रत्यूष साहू, अजय घोष, सत्यकेतु प्रजापति, उदय नायक, विजय उरांव, अभिषेक सिन्हा, रवि वर्मा, कुशल मित्तल, ऋतिक वर्मा, विक्रम उरांव, नवीन ठाकुर, ज्योति भगत, चंदन गोप, विकाश सिंह, सचिव गणेश शर्मा, संदीप साहू, दीपक वर्मा, दिवाकर उरांव, सूरज पन्ना, राणा प्रताप, विकास साहू, श्वेत कुमार, राजू उरांव, निखिल कसेरा, अजय उरांव, रितेश सोनी अजय साहू, आयुष मेहता, नितेश वर्मा, दीपक कुमार साहू, शुभम पंकज, सुशील पटनायक, गौतम नायक, देवजीत, सूरज वर्मा, दीपक साहू, रंजीत महली, विवेक अग्रवाल, अनुपम चौरसिया, विक्रांत कुमार, सुमित रॉड्रिक, कीशु कुमार, राकेश नायक, अमित कुमार, प्रियांशु सिन्हा, सुशील भगत, धीरज सोनी, हर्ष कसेरा, शशि सिंह, सह कोषाध्यक्ष आशुतोष पाठक, अंकित गुप्ता, मीडिया प्रभारी आदित्य साहू, निशांत कुमार, अभिषेक ठाकुर, खेल प्रभारी संजय नायक, अभय साहू, अशोक रजक, कार्यक्रम प्रभारी आकाश मेहता, आकाश पंकज, शुभम जायसवाल, संजय कुमार, अतुल गणपत, राजकुमार साहू, आनन्द ठाकुर, कार्यालय प्रभारी अनुभव कांस्यकर, प्रचार प्रभारी प्रमोद प्रजापति, गौरव अग्रवाल लड्डू, मेला प्रभारी मुकेश देवघरिया, राहुल तिर्की, नरेंद्र दसौंधी, सुनील महली, राज मेहता, विकी गुप्ता, अंकित गुप्ता, शिवम यादव को बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version