राज्य के सभी विवि, महाविद्यालयों, विद्यालयों में और भी बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी : राज्यपाल

राज्य के सभी विवि, महाविद्यालयों, विद्यालयों में और भी बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी : राज्यपाल

By SHAILESH AMBASHTHA | June 19, 2025 9:53 PM

लोहरदगा़ पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से औपचारिक मुलाकात की. इस मौके पर दोनों के बीच झारखंड में विकास की सभी पहलुओं के साथ-साथ सरकार की जन लाभकारी योजनाओं पर चर्चा की. श्री साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्यपाल के साथ उनकी लगभग आधे घंटे की मुलाकात में उन्होंने झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालय एवं विद्यालयों के क्रियाकलाप पर प्रकाश डाला. मौके पर महामहिम ने कहा कि भविष्य में हमारे झारखंड राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों में और भी बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने तकनीकी शिक्षा के ऊपर चर्चा करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को विशिष्ट तकनीकी क्षेत्रों में काम करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान किया जायेगा़ जिसके तहत विद्यार्थी विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण में सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. श्री साहू का भी मानना है कि व्यावसायिक प्रशिक्षण विद्यार्थियों को विशिष्ट व्यवसायों एवं उद्योगों में काम करने के लिए आवश्यक कौशल सिखाती है, तकनीकी शिक्षा विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के करियर के लिए तैयार करती है और उन्हें उच्च शिक्षा या नौकरी बाजार में मदद मिलेगी इसके अलावा श्री साहू ने महामहिम को झारखंड के साथ-साथ लोहरदगा जिला में हो रहे खेल के विकास से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है