हाथियों का उत्पात जारी, गांव में घुसा, दहशत

हाथियों का उत्पात जारी, गांव में घुसा, दहशत

By SHAILESH AMBASHTHA | June 25, 2025 10:22 PM

कुड़ू़ थाना क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथियों का झुंड अहले सुबह गांवों में प्रवेश कर जमकर उत्पात मचा रहें हैं इससे ग्रामीणों में दहशत है. हाथियों का झुंड बुधवार अहले सुबह कुड़ू-सुंदरू मुख्य पथ पर मनातु गांव में प्रवेश कर गया़ ग्रामीणों द्वारा खदेड़ने पर हाथियों का झुंड विश्रामगढ़ पहुंचा तथा तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मंगलवार देर रात हाथियों का झुंड कुंदों जंगल होते हुए टिको तेतर टोली पहुंचा तथा दिनेश उरांव के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए मकान में रखा अनाज खा गया़ ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ा तो हाथियों का झुंड केडवारी मोड़ होते हुए बुधवार अहले सुबह पांच बजे मनातु गांव पहुंच गया. मनातु गांव के एक आम बगीचा में आम के तैयार फल को खा गये़ बगीचा मालिक तथा ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ा तो हाथियों का झुंड विश्रामगढ़ पहुंचा तथा यहां नंदा महली और दशरथ महली के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए मकान में रखा अनाज खा गये. ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ा तो हाथियों का झुंड आक्रामक होते हुए जयराम मुंडा के खेत में पहुंच गया तथा वहां तैयार धान के बिचड़े को रौंद दिया. इसके अलावा हाथियों के झुंड ने मनबोध मुंडा, सतीश पहान, यासीन अंसारी के खेत में लगे मक्का, खीरा, करैला तथा अन्य सब्जियों और धान के बिचड़ा को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना के बाद वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों के झुंड को खदेड़ना शुरू किया तथा केडवरी मोड़ होते हुए हाथियों को जंगल में पहुंचा दिया. पिछले चार दिनों के भीतर हाथियों के झुंड ने कुड़ू प्रखंड के टिको, टाटी, कुंदों तथा ब्लाक मैदान में दो दर्जन मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है साथ ही मकान में रखे अनाज को खा गया. वन विभाग हाथियों के झुंड को सुरक्षित जंगलों में पहुंचाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है इससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है