कुड़ू की आठ बालिका खिलाड़ी राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता के लिए दिल्ली रवाना
कुड़ू की आठ बालिका खिलाड़ी राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता के लिए दिल्ली रवाना
कुड़ू़ नौवीं राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कुड़ू प्रखंड की आठ बालिका खिलाड़ी बुधवार को दिल्ली रवाना हुईं. यह प्रतियोगिता नौ से 12 अक्टूबर तक श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, दिल्ली में आयोजित की जायेगी. इन खिलाड़ियों का चयन 25 और 26 अगस्त को धनबाद में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया. कुड़ू की बालिकाओं ने राज्यस्तर पर आठ स्वर्ण पदक जीते थे. 14 आयु वर्ग टीम इवेंट में पलक रानी, आकांक्षा, प्रियांशु और शिवनी कुमारी ने चार स्वर्ण पदक प्राप्त किए, जबकि 17 आयु वर्ग के टीम इवेंट व एकल प्रतियोगिता में रेणुका कुमारी, निकिता कुजूर, मीनाक्षी कुमारी और नैंसी कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल किए. जिला खेल पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. गतका संघ अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने जीत की शुभकामनाएं दीं और जिला गतका सचिव अमित कुमार सिंह ने कहा कि टीम राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन करने के लिए तैयार है. हिसरी में दशहरा जतरा धूमधाम से संपन्न किस्को. हिसरी नवयुवक संघ के तत्वावधान में हिसरी उर्दू मध्य विद्यालय मैदान में दशहरा जतरा का आयोजन पूर्व उपमुखिया मनोज उरांव के नेतृत्व में किया गया. जतरा में आसपास के कई गांवों के खोड़हा दलों ने भाग लिया और परंपरागत ढोल-नगाड़ों की थाप पर आदिवासी संस्कृति की झलकियां पेश कीं. लोग पारंपरिक गीतों पर झूमते नजर आये. जतरा स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. पुलिस टीम ने उत्सव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने में सहयोग किया. पूर्व उपमुखिया ने कहा कि जतरा आपसी भाईचारा बढ़ाने और संस्कृति को जीवित रखने का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
