लो ….लोहरदगा में नशे का जाल गहराया, युवा वर्ग तेजी से हो रहा शिकार
इन दिनों लोहरदगा जिला में नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है.
गोपी कुंवर,लोहरदगा
बढ़ते अपराध से असहज शहर
नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं के कारण लोहरदगा शहर और आसपास के इलाकों में अपराध बढ़ गये हैं. लूट, छिनतई और चोरी जैसी घटनाएं अब आम बात हो चुकी हैं. सुबह, शाम और देर रात राह चलते लोगों को सुनसान इलाकों में रोककर लूटपाट की जा रही है. विरोध करने पर मारपीट की घटनाएं भी बढ़ी हैं. अब ये गिरोह बिजली के तार तक काट ले रहे हैं, घरों से एलपीजी सिलेंडर, मशीन, वाहन और साइकिल तक चोरी हो रही है. बाजारों में मोबाइल चोरी की घटनाओं में भी तेज बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.
परिवार हो रहे तबाहगांजा, चरस और अफीम जैसे मादक पदार्थों की गिरफ्त में आये युवाओं की हालत बदतर है. नशे की आदत पूरी करने के लिए वे किसी भी हद तक जा रहे हैं. घर-परिवार बिखर रहे हैं, माता-पिता असहाय हैं. शाम होते ही लोहरदगा की फिजा बदल जाती है, गलियों में नशेड़ियों की भीड़ और असामाजिक गतिविधियां आम दृश्य बन गयी है.
थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे तत्वों पर नजर रख रही है. कुछ संदिग्धों की पहचान की गयी है और जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. नशे और चोरी की घटनाओं पर अंकुश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. कई लोगों को जेल भेजा गया है. आम जनता से भी अपील है कि कोई सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें. समाजसेवी अभय अग्रवाल ने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति नहीं, पूरे समाज को निगल रहा है. अब वक्त आ गया है कि हर मोहल्ले में जागरूकता अभियान चले, स्कूल-कॉलेजों में नशा उन्मूलन पर विशेष सत्र हो और प्रशासन सख्त कार्रवाई करे, जब तक समाज एकजुट नहीं होगा, यह जहर फैलता रहेगा.जरूरत है सामूहिक जागरूकता की
आज समय की मांग है कि प्रशासन, समाज और परिवार मिलकर इस जहर के खिलाफ एकजुट हों. सामूहिक प्रयास और ठोस कार्रवाई से ही लोहरदगा को नशे की अंधेरी सुरंग से बाहर निकाला जा सकता है. अन्यथा, आने वाले दिनों में लोहरदगा नशे का नया अड्डा बनकर रह जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
