दीपावली आज, तैयारियां पूरी, शहर में दिख रहा है उल्लास का माहौल
दीपावली आज, तैयारियां पूरी, शहर में दिख रहा है उल्लास का माहौल
लोहरदगा़ रौशनी का पर्व दीपावली को लेकर पूरे शहर में उल्लास और उत्साह का माहौल है. आज 20 अक्तूबर को मनाये जाने वाले इस पर्व की तैयारियां पूरी हो चुकी है. बाजारों में खरीदारी को लेकर दिनभर रौनक बनी रही. मिठाई की दुकानों, साज-सज्जा और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही. बंगाल स्वीट्स के अनूप दास ने कहा कि इस बार मिठाइयों का विशाल रेंज उपलब्ध है. शूगर फ्री मिठाइयां भी उपलब्ध है. लोगों के पसंद का विशेष ध्यान रखा गया है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में देर शाम तक खरीदारी का दौर चलता रहा. लोग मिट्टी के दीये, झालर, मोमबत्ती और सजावटी सामग्री खरीदते नजर आये. वहीं, सोना-चांदी और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ रही. बच्चों में आतिशबाजी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. जगह-जगह पटाखों के भी दुकान लगाये गये हैं. जहां खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मिठाइयों के दुकानों में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कई लोग अपने घरों की सफाई और सजावट में व्यस्त हैं. प्रशासन ने भी पर्व के मौके पर सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम किये हैं. दीपों की जगमगाहट से शहर रोशन हो गया है और लोग अपने घरों में मां लक्ष्मी और भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे. जिले में सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
