भंडरा प्रखंड में उत्साह पूर्ण माहौल में दीपावली मनी

भंडरा प्रखंड में उत्साह पूर्ण माहौल में दीपावली मनी

By SHAILESH AMBASHTHA | October 21, 2025 9:04 PM

भंडरा़ प्रखंड क्षेत्र में दीपावली का त्योहार धूमधाम और उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया. घरों में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के बाद दीप जलाकर अंधकार दूर करने का प्रयास किया गया. युवा और बच्चे जमकर आतिशबाजी में शामिल हुए. लोग अपने घरों को दीप, झालर और सजावट के सामानों से सजाकर दुल्हन की तरह संवारते नजर आयें. शाम को पूजा और प्रसाद का वितरण किया गया़ जबकि बाजारों में मिठाइयों व अन्य सामग्री की खरीदारी को लेकर भारी भीड़ देखी गयी. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रखंड के भंडरा, चट्टी, सेमरा और मसमानो में तैनात रही. अनुमानित रूप से दस लाख रुपये से अधिक के पटाखे जलाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है